Skip to main content

How to increase traffic on video and Grow YouTube Channel

दोस्तों इस पोस्ट में हम पढ़ेंगे कि यूट्यूब चैनल को ग्रो कैसे करें (How to grow YouTube channel) और यूट्यूब चैनल की वीडियो पर ट्रैफिक कैसे लाएं (How to drive traffic on YouTube channel).

दोस्तों अगर आप नया यूट्यूब चैनल बनाने की सोच रहे हैं। या फिर आपने अभी-अभी नया यूट्यूब चैनल बनाया है तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने जा रही है। यदि आपके पास पहले से ही एक यूट्यूब चैनल है, लेकिन आपको नहीं पता की यूट्यूब चैनल की वीडियो पर ट्रैफिक कैसे आता है तो भी आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ना चाहिए।

ज्यादातर लोग यूट्यूब पर चैनल तो बना लेते हैं। और उनके पास कंटेंट भी अच्छा होता है। लेकिन यूट्यूब चैनल पर केवल वीडियो अपलोड कर देना ही ट्रैफिक आने की गारंटी नहीं है। इसके लिए आपको कुछ अलग से एफर्ट भी लगाने पड़ते हैं। अपने चैनल को कैसे ग्रो करें (How to grow YouTube channel) और अपने यूट्यूब चैनल की वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक कैसे लाएं (How to drive traffic on YouTube channel) आज इसी के बारे में हम डिस्कस करेंगे।

दोस्तों बिल्कुल शुरुआत से ही शुरु करते हैं। मैं मानकर चल रहा हूं कि आप एक नया यूट्यूब चैनल बनाने वाले हैं। यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाते हैं इसके लिए मैंने एक अलग से पोस्ट लिखी हुई है। वह आप पढ़ सकते हैं। दोस्तों अपने यूट्यूब चैनल बना लिया है। और उसे बहुत अच्छी तरीके से कस्टमाइज कर लिया है। अब बारी आती है यूट्यूब पर वीडियो डालने की।

आप यूट्यूब पर वीडियो तो आसानी से अपलोड कर देते हैं। लेकिन मुख्य चीज है उस पर विजिटर्स का आना (Traffic on YouTube Videos). आपके चैनल की वीडियोस पर ट्रैफिक कैसे आएगा उसके लिए आपको इन बातों का विशेष ध्यान रखना होगा।

यूनिक कंटेंट (Unique Contents)

अगर आपके पास एक ऐसा कंटेंट है जिसकी लोगों को तलाश है। और आप औरों से हटकर उस टॉपिक पर वीडियो बनाते हैं। तो आपके कंटेंट को देखने के लिए विजिटर्स आएंगे । और आपके वीडियोस  ट्रैफिक बढ़ेगा। तो दोस्तों हमेशा यूनीक कंटेंट की वीडियो बनाने की कोशिश करें। हो सकता है जिस कंटेंट पर आप वीडियो बना रहे हैं उस पर पहले से बहुत वीडियो हों।आपको देखना है कि उन लोगों ने अपनी वीडियो में किस चीज को मिस किया है। उनके प्रजेंटेशन का तरीका कैसा है। क्या आप उनसे ज्यादा आसान तरीके से लोगों को समझा सकते हैं? अगर इसका उत्तर हां है तो आपके पास एक अच्छा कंटेंट और उसको प्रजेंट करने के अच्छी कला है। आप यूट्यूब पर ग्रो जरूर करेंगे।

सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO)

दोस्तो आप ने SEO का तो नाम सुना होगा। इसको हम सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन बोलते हैं। सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट और यहां तक की यूट्यूब चैनल पर ट्रैफिक लाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।


increase-traffic-on-YouTube-video


सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन कोई टेढ़ी खीर नहीं है। इसको समझना बहुत आसान है। बस आपको यह ध्यान रखना है कि अपनी वीडियो में वही चीजें डालें जिनके लिए लोग तलाश कर रहे हैं। इसके लिए आपको थोड़ी सी रिसर्च भी करनी पड़ती है। जैसे मान लो आप किसी टॉपिक पर कोई वीडियो बनाना चाहते हैं तो पहले आप यह जरूर देख लें कि उस टॉपिक से रिलेटेड कौन-कौन से कीवर्ड ज्यादा सर्च किए जाते हैं।

आप उन कीवर्ड पर ध्यान केंद्रित करें और उन्हीं का प्रयोग करें। कीवर्ड रिसर्च (Keyword Research) करने के लिए आप फ्री टूल, गूगल कीवर्ड प्लानर(Google Keyword Planner) या फिर नील पटेल का उबेर सजेस्ट (Ubersuggest) का प्रयोग कर सकते हैं।  यहां से आप उस कीवर्ड के बारे में रिसर्च कर सकते हैं जिस पर आप वीडियो बनाने वाले हैं।  यहां से आपको आपके मुख्य कीवर्ड से रिलेटेड और भी बहुत सारे कीवर्ड्स मिल जाएंगे जिनका कि आपको प्रयोग करना है।

आकर्षक टाइटल (Catchy Title)

दोस्तों आपने अपनी वीडियो में जिस भी टॉपिक को डिस्क्राइब किया है उससे रिलेवेंट एक आकर्षक टाइटल को चुने। टाइटल ऐसा होना चाहिए जिसको लोग ज्यादा से ज्यादा सर्च कर रहे हो। आपके वीडियो का टाइटल देखकर गूगल को पता लग जाना चाहिए कि इस वीडियो में यूनीक कंटेंट होने की ज्यादा संभावना है। उस टाइटल को पढ़ने के बाद विजिटर्स भी आपकी वीडियो देखने के लिए आकर्षित होने चाहिए। अपने टाइटल में उन कीवर्ड्स का यूज़ जरूर करें जो आपने अपने वीडियो में प्रयोग करें हैं।

वीडियो डिस्क्रिप्शन (Video Description)

डिस्क्रिप्शन यूट्यूब वीडियो को Grow करने के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। 
मैंने पीछे सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) के बारे में आपको बताया है कि कैसे कीवर्ड रिसर्च करते हैं। आपने अपने यूट्यूब वीडियो के टॉपिक से रिलेटेड अच्छे कीवर्ड्स की एक लिस्ट बना ली है तो फिर आप उन कीवर्ड का यूज़ करते हुए एक अच्छा डिस्क्रिप्शन लिख सकते हैं। 
डिस्क्रिप्शन में आपको बताना है कि आपने इस वीडियो में क्या दिखाया है। और क्या समझाने की कोशिश करी है।

डिस्क्रिप्शन में आप अपने पुराने यूट्यूब वीडियोस और अपनी पॉपुलर वीडियोस का लिंक भी डाल सकते हैं। इस तरह आप टॉपिक से रिलेवेंट high searched keywords का यूज़ करते हुए एक बेहतरीन एस्क्रिप्शन लिख सकते हैं।

टैग्स (Tags)

अपने यूट्यूब की वीडियो को Grow करने के लिए टैग्स का बहुत महत्वपूर्ण रोल है। टैग्स वे कीवर्ड्स हैं जो कि आपके टॉपिक के मुख्य कीवर्ड के रिलेवेंट हैं। आपने उनको कीवर्ड प्लानर से ढूंढा है। 

दरअसल टैग्स वह कीवर्ड हैं जिनको गूगल में डालकर लोग आपके वीडियो के टॉपिक को सर्च करते हैं। आप अपनी वीडियो के टैग्स में काफी कीवर्ड्स डाल सकते हैं। उनको ढूंढने के लिए या तो आप Google Keyword Planner का यूज कर सकते हैं या उबेरसजेस्ट (Ubersuggest) यूज कर सकते हैं।

जब आप अपने टॉपिक को गूगल में डालते हैं और उसको सर्च करते हैं तो बॉटम में आपको रिलेवेंट टॉपिक्स का आईडिया मिलता है। आप उनको टैग्स बनाकर अपनी यूट्यूब के टैग्स में डाल सकते हैं। 

कंसिस्टेंसी (Upload Video Regularly)

दोस्तों यह इतनी महत्वपूर्ण है कि अगर आप कंसिस्टेंसी का यूज नहीं करते हैं तो ऊपर के दिए हुए जितने भी तरीके हैं उनका यूज करने के बाद भी आपका यूट्यूब चैनल Grow नहीं होगा। और आपकी वीडियो पर भी ट्रैफिक नहीं आ पायेगा। बल्कि विजिटर्स धीरे धीरे कम हो जाएंगे।

दोस्तों आपको कंसिस्टेंसी बनाए रखनी है तभी आपका यूट्यूब चैनल ग्रो होगा। अगर आप 1 दिन में एक वीडियो डालते हैं तो आपको रोज एक वीडियो डालनी ही होगी। अगर आप 2 दिन में एक वीडियो डालते हैं तो आपको हर 2 दिन बाद एक वीडियो डालने होगी। या आप अगर एक हफ्ते में भी एक वीडियो डालते हैं तो आपको हर हफ्ते 1 वीडियो डालनी होगी। 

मतलब साफ है की आपको रेगुलेरिटी बनाके रखनी है। Video Uploading ki कंसिस्टेंसी में कोई Gap नहीं देना है। अगर आपने कुछ दिन वीडियो नहीं डाली तो गूगल को आप का वीडियो और यूट्यूब चैनल की जो रैंक है उसको नीचे लाने में देर नहीं लगेगी।




दोस्तों मुझे लगता है कि आपको यह पोस्ट पढ़कर अच्छी तरह समझ में आ ही गया होगा कि आप अपने यूट्यूब की वीडियो पर ट्रैफिक कैसे ला सकते हैं। और अपने चैनल को Grow कैसे कर सकते हैं। अगर आपको वास्तव में ही इस पोस्ट पर कुछ सीखने को मिला है तो कमेंट कर कर बताएं। धन्यवाद। 

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

महामुनि अगस्त्य जी के बारे में कुछ रोचक बातें जानकर आप भी हो जायेंगे हैरान.

सबसे पहले तो आपको ये बता देते है की महामुनि अगस्तय, रामायण और महाभारत  दोनों ही कालखंडो में उपस्थित थे । कहा जाता है कि महिर्षि अगसत्य 5000 वर्षो से भी अधिक समय तक जीवित रहे थे। ऊपर लिखी केवल दो ही तथ्यों से आपने अनुमान लगा  लिया होगा कि महिर्षि अगस्त्य  साधारण मानव नहीं रहे होंगे। तो आईये जानते है इनके बारे में और रोचक बातें। कौन थे महिर्षि अगस्त्य मुनि ? महामुनि अगस्त्य एक वैदिक ऋषि थे। माना जाता है कि इनका जन्म 3000 ई.पू. में काशी में हुआ था। इनकी पत्नी लोपामुद्रा विधर्भ देश की राजकुमारी थी। इनके पिता का नाम पुल्सत्य था। इनके भाई का नाम  विश्रवा था।   महामुनि अगस्त्य महाराज दशरथ के राजगुरु भी थे।  अगस्त्य मुनि को सप्तऋषि मंडल में से एक माना जाता है। तुलसीदास जी द्वारा रचित रामायण में भी मुनि अगस्तय के सम्बंध में लिखा गया है। तो आईये जानते है महामुनि अगस्त्य से जुड़े कुछ चकरा देने वाले, रोचक मगर सत्य बातें। अतुल्य ज्ञान का भंडार। पुराणों में वर्णित है कि एक बार महामुनि अगस्त्य जी ने समुंद्री राक्षसो का विनाश करन...

How to add Branding Watermark to YouTube Video

How to add Branding Watermark to YouTube Video. दोस्तों अगर आप ये पोस्ट पढ़ रहे है तो जाहिर सी बात है कि आप जानते ही होंगे कि  यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाते है । ज्यादातर लोगो को पता नहीं होता कि  Branding Watermark to Video क्या होता है। सबसे पहले यही जान लेते है कि Branding Watermark to Video होता क्या है। What is Branding Watermark to Video दोस्तों सबसे पहले जान लेते हैं कि Branding Watermark to YouTube Video क्या होता है, और इसको क्यों लगाते हैं। दोस्तों इसको हम कस्टम सब्सक्राइब बटन (Custom Subscribe Button) भी बोलते हैं। इसको लगाने से ये चांस बढ़ जाता है कि आपकी वीडियो को देखने वाले लोग आपके चैनल को भी सब्सक्राइब कर दें। यदि आप अपने वीडियो की ब्रांडिंग वॉटरमार्क (Your Channel Logo) कर लेते है तो जब भी कोई आपकी वीडियो के दायी तरफ के निचले कार्नर पर आपके चैनल लोगो पर अपना कर्सर ले जाता है तो वहां से Subscribe का बटन पॉपअप होता है। यहाँ से वे आपके चैनल को डायरेक्टली सब्सक्राइब कर सकते है। एक बाद ध्यान देने वाली है यदि आप अपने यूट्यूब चैनल पर बच्चो क...

ई-मेल आईडी कैसे बनायें-How to Create an Email-ID (Gmail Account)

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि ये युग डिजिटल युग है।  इंटरनेट का जमाना है। डिजिटल के इस दौर में आपके पास एक जीमेल अकाउंट होना जरूरी हो जाता है। जीमेल अकाउंट के साथ ही आपके पास एक  ई-मेल  आईडी भी आ जाती है।  ई-मेल  आईडी एक एड्रेस की तरह होती है। जैसे पुराने समय में हम किसी को कोई पत्र भेजते थे तो उसके घर का एड्रेस लिखते थे। बिल्कुल उसी तरह अगर हम किसी को को  ई-मेल  भेजना चाहते हैं तो हमारे पास उसकी  ई-मेल  आईडी होनी चाहिए। ई-मेल  आईडी आज के इस डिजिटल युग की बहुत बड़ी मांग है। आप इंटरनेट पर कुछ भी करना चाहते हैं तो आपके पास एक  ई-मेल  आईडी और जीमेल अकाउंट होना चाहिए। आज इस पोस्ट में हम जानेंगे कि न्यू  ई-मेल  आईडी कैसे बनायें। हम यह भी जानेंगे कि मोबाइल से  ई-मेल  आईडी कैसे बनाते हैं। ई-मेल  आईडी क्या है और इसकी क्या जरूरत है ई-मेल को हम इलेक्ट्रॉनिक मेल (Electronic Mail) भी कहते है।  ई-मेल  एक इलेक्ट्रॉनिक एड्रेस होता है। जब भी आप किसी को कुछ भेजना चाहते हैं त...