How to add Branding Watermark to YouTube Video. दोस्तों अगर आप ये पोस्ट पढ़ रहे है तो जाहिर सी बात है कि आप जानते ही होंगे कि यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाते है। ज्यादातर लोगो को पता नहीं होता कि Branding Watermark to Video क्या होता है। सबसे पहले यही जान लेते है कि Branding Watermark to Video होता क्या है।
What is Branding Watermark to Video
दोस्तों सबसे पहले जान लेते हैं कि Branding Watermark to YouTube Video क्या होता है, और इसको क्यों लगाते हैं। दोस्तों इसको हम कस्टम सब्सक्राइब बटन (Custom Subscribe Button) भी बोलते हैं। इसको लगाने से ये चांस बढ़ जाता है कि आपकी वीडियो को देखने वाले लोग आपके चैनल को भी सब्सक्राइब कर दें।
यदि आप अपने वीडियो की ब्रांडिंग वॉटरमार्क (Your Channel Logo) कर लेते है तो जब भी कोई आपकी वीडियो के दायी तरफ के निचले कार्नर पर आपके चैनल लोगो पर अपना कर्सर ले जाता है तो वहां से Subscribe का बटन पॉपअप होता है। यहाँ से वे आपके चैनल को डायरेक्टली सब्सक्राइब कर सकते है।
एक बाद ध्यान देने वाली है यदि आप अपने यूट्यूब चैनल पर बच्चो के लिए कंटेंट्स डालते है तो आप अपने यूट्यूब चैनल की वीडियो पर Branding Watermark नहीं कर पाएंगे।
यदि आप अपने वीडियो की ब्रांडिंग वॉटरमार्क (Your Channel Logo) कर लेते है तो जब भी कोई आपकी वीडियो के दायी तरफ के निचले कार्नर पर आपके चैनल लोगो पर अपना कर्सर ले जाता है तो वहां से Subscribe का बटन पॉपअप होता है। यहाँ से वे आपके चैनल को डायरेक्टली सब्सक्राइब कर सकते है।
एक बाद ध्यान देने वाली है यदि आप अपने यूट्यूब चैनल पर बच्चो के लिए कंटेंट्स डालते है तो आप अपने यूट्यूब चैनल की वीडियो पर Branding Watermark नहीं कर पाएंगे।
Branding Watermark to Video
दोस्तों Branding Watermark to YouTube Video करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स का पालन करना होगा ताकि आप Branding Watermark to Video करना आसानी से सीख सके।
- आपके यूट्यूब चैनल का लोगो या फोटो।
- Canva
- बैकग्राउंड इरेज़र
यूट्यूब चैनल के लिए लोगो या फोटो
दोस्तों यदि आपके पास अपने चैनल के लिए एक अच्छा सा पारदर्शी लोगो है जिसका साइज 150*150 pixels हो तो आसानी से उसको Branding Watermark to Video के रूप में सेट कर सकते है। लेकिन अगर आप यूट्यूब पर नए है और आपके पास अपने चैनल के लिए कोई भी लोगो नहीं है तो चिंता करने की जरुरत नहीं है। हम आपको स्टेप्स में आसानी से समझायेंगे कि कैसे आप बहुत ही खूबसूरत लोगो बनाकर Branding Watermark to Video के रूप में सेट कर सकते है।
अगर आप लोगो बनाना नहीं जानते तो आप Logo Maker Plus का प्रयोग करके अच्छा लोगो बना सकते है। दोस्तों यहाँ मैं एक इमेज का उदहारण से आपको समझाऊंगा। मानलिया आपको अपने फोटो को ही अपना Branding Watermark बनाना है।
पारदर्शी लोगो / फोटो
सबसे पहले आपको अपने फोटो की बैकग्राउंड को हटाना होगा। उसके लिए आप Remove Image Background वेबसाइट का प्रयोग कर सकते है। इस वेबसाइट में अपना फोटो या लोगो अपलोड करें और पारदर्शी (Transparent) फोटो या लोगो डाउनलोड कर लें। दोस्तों आपके पास एक पारदर्शी फोटो या लोगो बनकर रेडी है लेकिन अब बात आती है साइज की।
साइज 150*150 pixels
Branding Watermark to Video के लिए आपके पास लोगो का साइज 150*150 pixels होना चाहिए। फोटो या लोगो का साइज़ के लिए हम Canva का प्रयोग करेंगे। Canva वेबसाइट को करें। Create a design को सेलेक्ट करें। Custom Dimensions में 150*150 का प्रयोग करें। अब 150*150 pixels साइज के इस टेम्पलेट में अपने लोगो या फोटो को लगाकर अपने हिसाब से थोड़ा-बहुत एडजस्ट करके सेव कर लें।
दोस्तों आपके यूट्यूब वीडियो के लिए Branding Watermark बनकर लगभग तैयार है। Canva से आपने 150*150 pixels साइज का लोगो बना लिया है। Canva से बने इस लोगो की बैकग्राउंड को फिर से हटाना पड़ेगा। Remove Image Background से आप ये काम बखूबी कर सकते है।
फाइनली आपके पास एक बेहतरीन लोगो है जिसको आप अपने यूट्यूब चैनल की वीडियो का Branding Watermark बनाना चाहते है। इस लोगो को सेट करने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें।
- यूट्यूब को ओपन करें।
- अपने यूट्यूब चैनल पर जाये।
- यूट्यूब स्टूडियो (YouTube Studio) पर क्लिक करें।
- सेटिंग्स (Settings) को सेलेक्ट करें।
- चैनल ऑप्शन पर जाकर Branding को सेलेक्ट करें।
- Branding में Display time सेलेक्ट करे- डिस्प्ले टाइम में आप वह टाइम सेलेक्ट कर सकते है जिसमे की आप अपना Branding Watermark अपनी वीडियो पर दिखाना चाहते है। आपके पास Display time के लिए 3 ऑप्शंस होते है।
End of Video
Branding Watermark वीडियो के आखिर में डिस्प्ले होगा।
Custom Start Time
आप अपनी मर्ज़ी से टाइम सेट कर सकते है किस टाइम पर आपको अपना Branding Watermark दिखाना है।
Entire Video
यदि आप ये ऑप्शन सेलेक्ट करते है तो आपका Branding Watermark पूरी वीडियो में दिखाई देता रहेगा।





Comments
Post a Comment