दोस्तों यूट्यूब गूगल की ही तरह एक सर्च इंजन है। यूट्यूब पर हर रोज जितने चैनल बनाए जाते हैं। और जितनी वीडियो अपलोड की जाती है इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है। इंटरनेट की थोड़ी सी जानकारी रखने वाले लोग भी यूट्यूब को अच्छी तरह से जानते हैं। और वह यूट्यूब पर अपनी मनपसंद वीडियोस देखते रहते हैं। आपके मन में किसी भी तरह का कोई सवाल हो आप उसका हल यूट्यूब पर ढूंढ सकते हैं। आपको किसी भी तरह की वीडियो देखनी हो आप यूट्यूब पर देख सकते हैं। यूट्यूब से आप पैसा भी कमा सकते हैं। इसके लिए आपको यूट्यूब पर एक चैनल बनाना होगा। उस पर अच्छी-अच्छी वीडियोस डालने होंगे। एक बार आपका चैनल यूट्यूब की सभी पॉलिसीज मैं फिट बैठ जाए तो आपकी वीडियो पर एडवर्टाइजमेंट आने लगती है। जिससे आप पैसा कमा सकते हैं। यूट्यूब की क्या-क्या पॉलिसीज है और यूट्यूब से आप पैसे कैसे कमा सकते हैं इसके बारे में हम अपनी दूसरी पोस्ट में बताएंगे। इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की यूट्यूब चैनल कैसे बनाया जाता है। और कैसे यूट्यूब चैनल को कस्टमाइज किया जाता है। तो चलिए शुरू करते हैं।
जीमेल अकाउंट
दोस्तों यूट्यूब पर अपना चैनल बनाने के लिए आपके पास एक जीमेल का अकाउंट होना चाहिए।जीमेल का अकाउंट कैसे बनाया जाता है वह आप इस पोस्ट को पढ़कर अच्छे से सीख सकते हैं। एक बार आपके पास जीमेल अकाउंट हो जाए तो आप यूट्यूब पर चैनल आसानी से बना सकते हैं।
यूट्यूब पर अकाउंट कैसे बनाएं
दोस्तों में यह मानकर चल रहा हूं कि आपके पास एक जीमेल अकाउंट है। यूट्यूब पर अकाउंट बनाने के लिए www.youtube.com पर जाएं। अपने लैपटॉप या पीसी के दाएं तरफ के ऊपरी कॉर्नर पर आपको साइन इन का ऑप्शन दिखाई देगा। आप यहां से साइन इन करें।
होम ऐड्रेस और रिकवरी ईमेल और फोन नंबर को अपडेट करना
अब आपके सामने एक विंडो खुलेगी जिसमें लिखा होगा You are signed in और आपकी ईमेल आईडी लिखी होगी। इसी विंडो में आपको दो बॉक्स दिखाई देंगे जिनमें से पहले बॉक्स में लिखा होगा एड ए होम ऐड्रेस (Add a home address) और दूसरे बॉक्स पर लिखा होगा Add or confirm your recovery email or phone number.
दोस्तों इन बॉक्स में आप जो भी इंफॉर्मेशन प्रोवाइड करोगे वह मेनेजेबल (Manageable) है। यानी आप उसको कभी भी चेंज भी कर सकते हैं।
एक बार आप अपना होम ऐड्रेस और रिकवरी इंफॉर्मेशन अपडेट करा देते हैं तो इन दोनों बॉक्स में ग्रीन कलर में होम एड्रेस अपडेटेड एंड रिकवरी इंफॉर्मेशन अपडेटेड लिखकर आ जाएगा।
जीमेल अकाउंट को यूट्यूब से कनेक्ट करना
अब आपके पास दोबारा से साइन इन का ऑप्शन आएगा और जैसे ही साइन करते हैं आपकी जीमेल अकाउंट यूट्यूब से कनेक्ट हो जाएगा। आपको यूट्यूब के पेज पर दाएं तरफ ऊपरी कॉर्नर पर अपने जीमेल अकाउंट का लोगो दिखाई देगा अगर आपका कोई लोगों नहीं है तो आपको आपके नाम का पहला लेटर दिखाई देगा।
यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं
आप ने अपने जीमेल अकाउंट को यूट्यूब से कनेक्ट कर दिया है अब यूट्यूब के मेन पेज www.youtube.com पर जाएं। यूट्यूब पेज के right साइड के टॉप कॉर्नर पर अपने जीमेल अकाउंट के लोगो पर क्लिक करे। ऐसा करने से एक विंडो open होगी। इस विंडो में बहुत से ऑप्शन्स होंगे उनके से आपको CREATE A CHANNEL पर क्लिक करना है।
क्रिएट ए चैनल पर क्लिक करने के बाद आपके पास एक विंडो ओपन होगी । इस विंडो में Get Start पर क्लिक करके आपको आगे बढ़ना है। आपके पास एक और विंडो ओपन होगी जिसमें आप को चुनना है कि आप किस तरह का यूट्यूब चैनल बनाना चाहते हैं । आपके पास दो ऑप्शन होंगे।
Use Your Name - अगर आप यूट्यूब चैनल बनाने के लिए इस ऑप्शन को चुनते हैं तो आपके चैनल का नाम और लोगो वहीं होगा जो आपके जीमेल अकाउंट का है।
Use a Custom Name- इस ऑप्शन में आप यूट्यूब चैनल बनाने के लिए कोई भी नाम और लोगो चुन सकते है।
यूट्यूब पर चैनल बनाने के लिए आप अपने जीमेल अकाउंट के नाम और इमेज का यूज करते हैं तो आपका यूट्यूब चैनल जीमेल अकाउंट के नाम से बन जाएगा लेकिन अगर आप दूसरा ऑप्शन चुनते हैं तो आपको एक कस्टम नाम और इमेज देने होगी।
एक बेहतरीन यूट्यूब चैनल बनाने के लिए कोई यूनीक नाम का चयन करें। आपके यूट्यूब चैनल का नाम आपके वीडियो के कंटेंट्स से मेल खाता होना चाहिए।
आप अपने नए यूट्यूब चैनल पर किस तरह की वीडियोस डालने वाले है। आपका नीच या टॉपिक क्या है, इसको अपने यूट्यूब चैनल के डिस्क्रिप्शन में अच्छी तरह से लिखे।
अपने नए यूट्यूब चैनल से आपके दूसरे सोशल नेटवर्किंग साइट्स के लिंक को जोड़े।
तो इस तरह से आपका नया यूट्यूब चैनल बनकर रेडी है।
तो इस तरह से आपका नया यूट्यूब चैनल बनकर रेडी है।

Comments
Post a Comment