Skip to main content

ब्लॉग पोस्ट के लिये इमेज का महत्व- ब्लॉग इमेज का ऑप्टिमाइजेशन कैसे करे

दोस्तों अगर आप एक नये ब्लॉगर है और अभी आप चीजों को सीख रहे है तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने जा रही है।

Blogging करने वाला हर कोई जानता है कि ब्लॉग की स्पीड कितने मायने रखती है। वैसे तो ब्लॉग की स्पीड बढ़ाने के लिए आपको कई चीजों को ध्यान में रखना होता है लेकिन हम इस पोस्ट में बात करने वाले है Blog Article Images Optimisation for SEO की। ब्लॉग पर डाली जाने वाली इमेज को ऑप्टिमाइज़ करके ही प्रयोग में करना चाहिए। इस पोस्ट में हम सीखेंगे की अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का SEO करने के लिए इमेज डालने से पहले इमेज को ऑप्टिमाइज़ कैसे किया जाता है।





अगर आप एक ब्लॉगर है तो आप अच्छी तरह जानते होंगे कि एक इमेज कई Words के बराबर होती है। इसलिए आप जितनी ज्यादा इमेज अपने ब्लॉग पर डालते है उतने ही ज्यादा आपके Blog पर Words बढ़ते है। लेकिन ध्यान रहे जरूरत से ज्यादा images आपके ब्लॉग के SEO को खराब भी कर सकती है।

आपको बता दूँ कि गूगल भी अपनी सर्च में उन आर्टिकल्स को सबसे ऊपर रखता है जिनके words ज्यादा से ज्यादा हो। अगर आप 1000 से 10000 words का कोई आर्टिकल अपने ब्लॉग पर लिखते है तो गूगल सर्च में सबसे ऊपर होने की काफी संभावना हो जाती है।

एक बढ़िया ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए आपके पास 1000 से लेकर 10000 words तक का कोई कंटेंट होना चाहिए। अगर आप अपने कंटेंट को कुछ बेहतरीन Images का प्रयोग करके लोगो को समझा सकते है तो ये एक बहुत ही अच्छी बात होगी। अच्छी और ऑप्टीमाइज़्ड images आपके ब्लॉग पोस्ट के SEO को भी अच्छा करने में मदद करती है। इससे आपको ज्यादा शब्दों की भी जरूरत नही पड़ेगी।

तो आइए जानते है एक बेहतरीन ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए इमेज को कैसे यूज़ करें ताकि आपके ब्लॉग का SEO भी ज़बरदस्त हो जाये।

ब्लॉग पोस्ट के लिये इमेज का महत्व


किसी भी ब्लॉग पोस्ट की visualisation बढ़ाने के लिए बेहतरीन images की ज़रूर होती है। अगर आपकी लंबी पोस्ट के बीच-बीच मे इमेज होगी तो रीडर बोर नही होगी और उनका इंटरेस्ट पोस्ट में बना रहेगा।
आप खुद ही सोचे क्या आप बोर नही होंगे अगर आपको 10000 शब्दों का कोई आर्टिकल पढ़ने को बोला जाए जिसमे कोई इमेज न हो? आप निश्चित रूप से बोर हो जाओगे और उस आर्टिकल को स्किप कर दोगे।

जब भी आप कोई आर्टिकल लिख रहे हो तो ऐसी इमेज का प्रयोग करो जो आपके रीडर को आपके आर्टिकल को समझाने में मदद करे।

क्या आपको पता है कि यदि आप अपने ब्लॉग पोस्ट कि Images को अच्छी तरह से ऑप्टिमाइजेशन करके डालते हो तो वे Images आपके आर्टिकल से पहले ही गूगल में रैंक हो जाती है। ऐसा इसीलिए होता है कि जब आप अपने ब्लॉग की पोस्ट में इमेज को अच्छी तरह से ऑप्टीमाइज़्ड कर के डालते है तो आपकी उस पोस्ट का SEO भी अच्छा हो जाता है। अगर आप अपने ब्लॉग के आर्टिकल से relevant images को अच्छी तरह से ऑप्टिमाइज़ करके डालते है तो वे गूगल में जल्दी रैंक हो जाती है।
जब भी आप कोई आर्टिकल लिखने की सोचते हो तो उस आर्टिकल के लिए best images का चुनाव करना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है।

ब्लॉग पोस्ट के लिए फ्री इमेज कहाँ से ले।


अपने ब्लॉग के लिए फ्री इमेज कहाँ से ले, ये प्रश्न हर एक नये ब्लॉगर के मन मे होता है। कुछ नए ब्लॉगर ऐसे भी होते है जिनको Copyright Violation के बारे में नही पता होता है। वे कही से भी इमेज लेकर अपनी ब्लॉग आर्टिकल में लगा देते है।

अगर आप भी ऐसा ही कर रहे हो तो ऐसा करना तुरंत बंद कर दे। क्योंकि ये एक Copyright Violation है। ऐसा करने की वजह से आपका ब्लॉग की इमेज ऑप्टिमाइजेशन तो दूर की बात है आपका ब्लॉग गूगल द्वारा बंद भी किया जा सकता है।
अधिकतर नये ब्लॉगर अपनी ब्लॉग आर्टिकल के लिए गूगल में सर्च करके कही से भी डाउनलोड करके यूज़ कर लेते है। ऐसा करना आपके ब्लॉग के लिए खतरनाक हो सकता है।

आईये जानते है कि आपको अपने ब्लॉग के आर्टिकल्स के लिए फ्री इमेज कहाँ से लेनी चाहिए।

गूगल इमेज से अपने ब्लॉग आर्टिकल्स के लिए फ्री इमेज कैसे यूज़ करे।

वैसे तो आप गूगल इमेज में जिस तरह की भी इमेज को सर्च करेंगे वो सब इमेज यहाँ पर मिलती है। लेकिन आपको केवल वे इमेज लेनी है जो फ्री है और जो Copyright Violation से बाहर है।

इसके लिए आप Google Image सिलेक्ट करे।
  • सिलेक्ट Google Images
  • Tools
  • Uses Rights
  • Labelled for reuse with modification

यहाँ से आप इमेज अपने ब्लॉग आर्टिकल्स के लिए सिलेक्ट कर सकते है। अगर आप सोच रहे है कि ये तो आप कर चुके है और आपको यहाँ अपनी मनपसंद इमेजेज नही मिलती है, तो आज हम इस पोस्ट में आपको यही बताने आये है कि ब्लॉग के लिए बेहतरीन इमेज कहाँ से ले। ब्लॉग इमेज का ऑप्टिमाइजेशन कैसे करे।

दोस्तों ब्लॉग पोस्ट को रैंक करने के लिए उस पोस्ट की इमेजेज बूस्टर का काम करती है। इसलिए अपने आर्टिकल को बेहद पावरफुल बनाने के लिए आपको ब्लॉग इमेज ऑप्टिमाइजेशन पर खास ध्यान देना होगा।
इस पोस्ट में अब आप जो सीखने वाले है वो है।
  • ब्लॉग आर्टिकल्स के लिए फ्री इमेज
  • इमेज एडिटिंग
  • इमेज ऑप्टिमाइजेशन

ब्लॉगिंग के आर्टिकल्स के लिए फ्री इमेजेस यहाँ से ले। 

दोस्तों अगर आप अपने ब्लॉग के लिए बेहतरीन इमेज की खोज में है तो आप इन फ्री वेबसाइट में से किसी से भी इमेजेज सेलेक्ट कर सकते है।

PIXABAY

UNSPLASH

PEXELS

FREEIMAGES

PICJUMBO

PICWIZARD

एक बार आपको अपने ब्लॉग आर्टिकल से रिलेटेड इमेज मिल जाये अब बारी आती है उस इमेज कि एडिटिंग और ऑप्टिमाइजेशन की।
इन फ्री वेबसाइट से आप अपने ब्लॉग आर्टिकल्स के लिए जो इमेज लेते है उनको आप बिना एडिटिंग करे, लेकिन ऑप्टिमाइज़ करके सीधे अपनी पोस्ट में डाल सकते है। लेकिन अगर आप इन इमेज को एडिटिंग और ऑप्टिमाइजेशन करने के बाद ही ब्लॉग पोस्ट में डालते हो तो आपका ब्लॉग ज्यादा प्रोफेशनल लगेगा।

ब्लॉग आर्टिकल के लिए इमेज एडिटिंग कैसे करें


ब्लॉग पोस्ट पर आप जो इमेज डालना चाहते है उसकी प्रोफेशनल तरीके से एडिटिंग भी ब्लॉग इमेज ऑप्टिमाइजेशन का ही एक हिस्सा है।

वैसे तो इमेज एडिटिंग करने के लिए ढेरों सॉफ्टवेयर होते है लेकिन हम आपको एक ऐसा तरीका बताएँगे जो आपको निश्चित रूप से बहुत पसंद आएगा।

बहुत से ब्लॉगर अपने ब्लॉग के आर्टिकल के लिए इमेज एडिटिंग के लिए अडोब फोटोशॉप का प्रयोग करते है।
इसको प्रयोग करने के लिए आपको फ़ोटोशॉप करना आना चाहिये। वैसे तो आप इसको कुछ ही दिनों में सीख सकते है और अपने ब्लॉग आर्टिकल्स के लिए अच्छी इमेज बना सकते है। लेकिन हम इस पोस्ट की सहायता से आपकी हर एक समस्या को हल करने के लिए ही ये पोस्ट लिख रहे है।

आप अपने ब्लॉग आर्टिकल्स की इमेज एडिटिंग के लिए CANVA का प्रयोग कर सकते है। ये बहुत ही यूजर फ्रेंडली है और इसमें आप अपने ब्लॉग के हिसाब से किसी भी तरह की इमेज एडिटिंग कर सकते है।

आपके पास एक अच्छी इमेज है। आपने उसको एडिट भी कर लिया है। अब बात आती है उस इमेज को नाम देने की।

अपनी इस इमेज को रीनेम करें। आपकी ब्लॉग के आर्टिकल का जो भी टाइटिल है वो पूरा टाइटल ही आप इस इमेज का दे। किसी भी इमेज को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए इन बातों का ध्यान रखे।
  • इमेज को अपने ब्लॉग आर्टिकल के टाइटिल के साथ रीनेम करें 
  • इमेज को अपलोड करते समय Image alt text में ब्लॉग आर्टिकल के टाइटल को ही लिखे। 
  • अपने ब्लॉग की थीम के अनुसार ही इमेज की लोकेशन को सेट करें।
  • इमेज के साइज को ऑप्टिमाइज़ करें

किसी भी इमेज को ब्लॉग आर्टिकल में डालने से पहले उस इमेज का साइज देख ले। याद रहे के अगर आप ज्यादा हैवी इमेज प्रयोग करेंगे तो आपके ब्लॉग की लोडिंग स्पीड बहुत कम हो जाएगी।

ज्यादा साइज की इमेज आपके ब्लॉग की परफॉर्मंस को घटा देती है। लोग कुछ सर्च करते हुए आपकी ब्लॉग तक आ तो जाते है लेकिन यदि आपका ब्लॉग लोड होने में समय लेता है तो वो तुरंत वापस चले भी जाते है।

आपको इस स्थिति से बचना है। इसलिए अपने आर्टिकल में कोई भी इमेज डालने से पहले उसका साइज कम कर ले।

आपने अपने ब्लॉग आर्टिकल्स के लिए free images सेलेक्ट कर ली है। CANVA से उनको अपने ब्लॉग के हिसाब से एडिट भी कर लिया है।

अब बारी आती है इमेज के साइज को घटाने की। इसके लिए आप tinypng वेबसाइट का प्रयोग कर सकते है। ज्यादातर ब्लॉगर इसी वेबसाइट की सहायता से इमेज साइज कम करके image optimisation करते है।

तो इस तरह से आप एक बेहतर ब्लॉग आर्टिकल लिख सकते है। अगर आप अपनी हर एक पोस्ट को लिखने के लिए इन बातों को ध्यान में रखकर ब्लॉग पोस्ट इमेज ऑप्टिमाइजेशन करते हो तो निश्चित ही आपका पोस्ट गूगल में रैंक होने से कोई नही रोक सकता है।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

महामुनि अगस्त्य जी के बारे में कुछ रोचक बातें जानकर आप भी हो जायेंगे हैरान.

सबसे पहले तो आपको ये बता देते है की महामुनि अगस्तय, रामायण और महाभारत  दोनों ही कालखंडो में उपस्थित थे । कहा जाता है कि महिर्षि अगसत्य 5000 वर्षो से भी अधिक समय तक जीवित रहे थे। ऊपर लिखी केवल दो ही तथ्यों से आपने अनुमान लगा  लिया होगा कि महिर्षि अगस्त्य  साधारण मानव नहीं रहे होंगे। तो आईये जानते है इनके बारे में और रोचक बातें। कौन थे महिर्षि अगस्त्य मुनि ? महामुनि अगस्त्य एक वैदिक ऋषि थे। माना जाता है कि इनका जन्म 3000 ई.पू. में काशी में हुआ था। इनकी पत्नी लोपामुद्रा विधर्भ देश की राजकुमारी थी। इनके पिता का नाम पुल्सत्य था। इनके भाई का नाम  विश्रवा था।   महामुनि अगस्त्य महाराज दशरथ के राजगुरु भी थे।  अगस्त्य मुनि को सप्तऋषि मंडल में से एक माना जाता है। तुलसीदास जी द्वारा रचित रामायण में भी मुनि अगस्तय के सम्बंध में लिखा गया है। तो आईये जानते है महामुनि अगस्त्य से जुड़े कुछ चकरा देने वाले, रोचक मगर सत्य बातें। अतुल्य ज्ञान का भंडार। पुराणों में वर्णित है कि एक बार महामुनि अगस्त्य जी ने समुंद्री राक्षसो का विनाश करन...

How to add Branding Watermark to YouTube Video

How to add Branding Watermark to YouTube Video. दोस्तों अगर आप ये पोस्ट पढ़ रहे है तो जाहिर सी बात है कि आप जानते ही होंगे कि  यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाते है । ज्यादातर लोगो को पता नहीं होता कि  Branding Watermark to Video क्या होता है। सबसे पहले यही जान लेते है कि Branding Watermark to Video होता क्या है। What is Branding Watermark to Video दोस्तों सबसे पहले जान लेते हैं कि Branding Watermark to YouTube Video क्या होता है, और इसको क्यों लगाते हैं। दोस्तों इसको हम कस्टम सब्सक्राइब बटन (Custom Subscribe Button) भी बोलते हैं। इसको लगाने से ये चांस बढ़ जाता है कि आपकी वीडियो को देखने वाले लोग आपके चैनल को भी सब्सक्राइब कर दें। यदि आप अपने वीडियो की ब्रांडिंग वॉटरमार्क (Your Channel Logo) कर लेते है तो जब भी कोई आपकी वीडियो के दायी तरफ के निचले कार्नर पर आपके चैनल लोगो पर अपना कर्सर ले जाता है तो वहां से Subscribe का बटन पॉपअप होता है। यहाँ से वे आपके चैनल को डायरेक्टली सब्सक्राइब कर सकते है। एक बाद ध्यान देने वाली है यदि आप अपने यूट्यूब चैनल पर बच्चो क...

ई-मेल आईडी कैसे बनायें-How to Create an Email-ID (Gmail Account)

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि ये युग डिजिटल युग है।  इंटरनेट का जमाना है। डिजिटल के इस दौर में आपके पास एक जीमेल अकाउंट होना जरूरी हो जाता है। जीमेल अकाउंट के साथ ही आपके पास एक  ई-मेल  आईडी भी आ जाती है।  ई-मेल  आईडी एक एड्रेस की तरह होती है। जैसे पुराने समय में हम किसी को कोई पत्र भेजते थे तो उसके घर का एड्रेस लिखते थे। बिल्कुल उसी तरह अगर हम किसी को को  ई-मेल  भेजना चाहते हैं तो हमारे पास उसकी  ई-मेल  आईडी होनी चाहिए। ई-मेल  आईडी आज के इस डिजिटल युग की बहुत बड़ी मांग है। आप इंटरनेट पर कुछ भी करना चाहते हैं तो आपके पास एक  ई-मेल  आईडी और जीमेल अकाउंट होना चाहिए। आज इस पोस्ट में हम जानेंगे कि न्यू  ई-मेल  आईडी कैसे बनायें। हम यह भी जानेंगे कि मोबाइल से  ई-मेल  आईडी कैसे बनाते हैं। ई-मेल  आईडी क्या है और इसकी क्या जरूरत है ई-मेल को हम इलेक्ट्रॉनिक मेल (Electronic Mail) भी कहते है।  ई-मेल  एक इलेक्ट्रॉनिक एड्रेस होता है। जब भी आप किसी को कुछ भेजना चाहते हैं त...