कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया मे त्राहि-त्राहि मचा दी है। सारे व्यापार, कंपनी, स्कूल कॉलेज, यातायात के सभी साधन ठप पड़े है।
देशो की अर्थव्यवस्था चरमरा गयी है। करोड़ो लोग बेरोजगार हो गए है या होने वाले है। किसी की समझ नही आ रहा के आगे क्या होने वाला है। ज्यादातर लोग असमंजस में है कि आखिर क्या अंजाम होने वाला है।
घर मे बैठे लोगों को काम की चिंता सता रही है कि काम नही होगा तो पैसा कहाँ से आएगा और पैसा नही आएगा तो खाएंगे कैसे?
कहने को तो सरकार बहुत बड़ी बातें करती है लेकिन अगर हकीकत बताऊ तो सरकार द्वारा घोषणा में किये गए वायदे वास्तविकता के धरातल पर कम ही उतरते है।
लॉक डाउन 4 की अगर बात करे तो इससे पता चलता है कि सरकार ने अब मूड बना लिया है कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिये लोगो को उनकी सूझबूझ पर छोड़ दिया जाए क्योंकि कोरोना वायरस इतनी जल्दी खत्म नही होने वाला है, इसलिए अब लॉक डाउन और ज्यादा बढ़ाकर देश की अर्थव्यवस्था और खराब करने से कोई फायदा नही है।
मुझे लगता है कि अगले कुछ सालों में हमको कोरोना वायरस के साथ ही जीने की आदत डालनी होगी। कोरोना वायरस अगले कुछ वर्षो तक खत्म नही होने वाला है। हमको अपना लाइफ स्टायल बदलना होगा।
हमको अब भीड़ वाले स्थानों से पूरी तरह परहेज करना पड़ेगा। हर वक्त मास्क लगाए रखने की और बार बार हाथ धोने की आदत डालनी ही पड़ेगी।
जब भी आप कही बाहर जा रहे हो हाथो में रबर के दस्ताने और चेहरे पे मास्क हर वक्त रहने चाहिए। कोरोना वायरस कब खत्म होगा इसका किसी को कुछ पता नही है लेकिन इसके बाद लोगो की ज़िन्दगी कैसी होगी? लोगो के रहन सहन में क्या अंतर आएगा।
आईये जानने और समझने की कोशिश करते की कोरोना महामारी के बाद लोगो की ज़िंदगी मे कैसे बदलाव आ सकते है।
1. सेहत के प्रति और ज्यादा जागरूकता
जी हाँ। अभी तक हम बस अपनी जीभ के स्वाद के लिए बस खाये जाते थे। कई बार हमको पता होता है कि ये चीज खाना हमारे स्वास्थ्य के लिए सही नही है लेकिन फिर भी हम उसको बस खाते रहते है।
अब ऐसा नही होगा। कोरोना वायरस को वे लोग ही हरा रहे है जिनका खानपान बेहतर है। जिन लोगो ने अपनी इम्युनिटी पावर को मजबूत बना रखा है उनका कोरोना ही क्या कोई भी वायरस कुछ नही बिगाड़ सकता है।
लोगो मे अपनी सेहत के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। लोग सेहतमंद आहार और खानपान की तरफ रुख करेंगे।
2. सार्वजनिक यातायात के प्रयोग में कमी
ये बहुत हद तक उम्मीद कि जा सकती है कि अगले कुछ वर्षों तक लोग अपने निजी साधनों का प्रयोग करके ही यात्रा करेंगे। सरकार को इस छेत्र में काफी नुकसान होने की संभावना है। हालांकि देश मे बहुत संख्या में ऐसे लोगो की आबादी भी है जिनके पास अपना कोई वाहन नही है। उनको मजबूरी में सार्वजनिक यातायात के साधनों का ही प्रयोग करना पड़ेगा। सार्वजनिक यातायात के साधनों का प्रयोग करते वक्त आपको ये ध्यान में जरूर रखना है कि आपके चारो तरफ कोरोना घूम रहा हो सकता है इसलिए इससे बचने के लिए आपको पहले से ही तैयार रहना पड़ेगा।
3. मनोरंजन के साधनों में बदलाव
कोरोना वायरस लोगो के रहन सहन को पूरी तरह बदल देगा। लोगो के मनोरंजन के साधनों में भी बदलाव देखने को मिलेगा। लोग सिनेमा, मल्टीप्लेक्स, मॉल में सिनेमा देखने से परहेज करेंगे। लोग ऑनलाइन एंटरटेनमेंट की तरफ रुख करेंगे। अमेज़न प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार आदि जैसी अनेको ऑनलाइन एंटरटेनमेंट देनें वाले प्लेटफॉर्म का प्रयोग चरम पर रह सकता है। ये प्लेटफॉर्म मौके का फायदा उठाकर अपने सब्सक्रिप्शन के दाम महँगे भी कर सकते है।
4. ख़रीदारी करने के तरीके में बदलाव
लोगो का शॉपिंग करने का तरीका ऑफलाइन से ऑनलाइन पर जा सकता है। लोग ऑफलाइन शॉपिंग बहुत कम करेंगे। लोगो की ज़िंदगी मे ऑनलाइन शॉपिंग और ऑनलाइन एंटरटेनमेंट की एहमियत बढ़ेगी। डिजिटल मार्केटिंग का बोलबाला हो सकता है।
5. धर्म के प्रति आस्था बढ़ेगी
लोगो ने कोरोना वायरस की गंभीरता और मानव की इसके सामने बेबसी को देखा और समझा है। एक इतना सूक्ष्म वायरस और बड़े से बड़ा वैज्ञानिक इससे लड़ने में असमर्थ है। ऐसे में सब बस भगवान को ही आखिरी सहारा मान रहे है। हालांकि धर्म में आस्था रखने से मानव शरीर के अंदर एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है जो मानव को भीतरी शक्ती देता है।
6. प्रकृति की तरफ वापस लौटना
जहां तक मेरा सोचना है कोरोना वायरस के बाद लोगो के मन मे प्रकृति के प्रति प्यार बढ़ेगा। प्रकृति मानव को सब कुछ दे सकती है मगर अफसोस हम प्रकृति के दुश्मन बन बैठे है। कोरोना वायरस के बाद शायद लोग अपनी गलती मानेंगे और प्रकृति के प्रति अपना कर्त्तव्य समझेंगे।
कोरोना वायरस कब खत्म होगा किसी को कुछ नही पता है। लेकिन विश्वास पे उम्मीद कायम है। हर रात के बाद सवेरा जरूर आता है। हर एक चीज का अंत भी जरूर होता है। तो ये तो निश्चित है कि ये आपदा भी टल जाएगी। कोरोना वायरस के बाद होने वाले बदलाव के साथ अपने को बदलने के लिए तैयार रहे।

Comments
Post a Comment