दोस्तों हम सभी जानते है की आज के दौर में स्मार्टफोन्स ने कम्युनिकेशन को कितना आसान बना दिया है। एक वो भी दौर था जब हमको किसी अपने का हाल चाल जानने के लिए चिट्ठी-पत्रो पर निर्भर रहना पड़ता था। चिट्ठी-पत्रों से कम्युनिकेशन में हफ्तों लग जाते थे।
लेकिन अब टेक्नोलॉजी ने कम्युनिकेशन के साधनो को स्मार्ट बना दिया है। अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर है तो ऐसा बिलकुल नहीं हो सकता की आपने अपने फ़ोन में व्हाट्सएप इनस्टॉल न किया हुआ हो। व्हाट्सएप एक बेहतरीन मेसेन्जर है जिसके जरिये आप टेक्स्ट और ऑडियो मैसेज भेज सकते है। व्हाट्सएप से आप वॉइस कॉल और वीडियो कॉल भी कर सकते है।
आज हमको व्हाट्सएप के कुछ ऐसे फीचर्स को बताने जा रहे है जिनके बारे में आपने शायद ही पहले कभी सुना हो।
लेकिन अब टेक्नोलॉजी ने कम्युनिकेशन के साधनो को स्मार्ट बना दिया है। अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर है तो ऐसा बिलकुल नहीं हो सकता की आपने अपने फ़ोन में व्हाट्सएप इनस्टॉल न किया हुआ हो। व्हाट्सएप एक बेहतरीन मेसेन्जर है जिसके जरिये आप टेक्स्ट और ऑडियो मैसेज भेज सकते है। व्हाट्सएप से आप वॉइस कॉल और वीडियो कॉल भी कर सकते है।
आज हमको व्हाट्सएप के कुछ ऐसे फीचर्स को बताने जा रहे है जिनके बारे में आपने शायद ही पहले कभी सुना हो।
व्हाट्सप्प वीडियो कॉल (WhatsApp Video Call)
व्हाट्सप्प एक मेसेंजर ही नहीं है बल्कि इससे आप वॉइस कॉल और वीडियो कॉल भी कर सकते है। व्हाट्सप्प वीडियो कॉल ( WhatsApp Video Call ) एक बेहतरीन फीचर है। व्हाट्सएप से आप हाई क्वालिटी वीडियो कॉलिंग का मज़ा ले सकते है।
WhatsApp Video Call करने के लिए आपको व्हाट्सएप ओपन करने के बाद सबसे दायी तरफ के ऊपरी कार्नर पर कॉल्स (calls ) ऑप्शन पर जाये। अब इस ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद उसको चुने जिसे आप कॉल करना चाहते है।
ऐसे आप किसी को भी व्हाट्सप्प वीडियो कॉल ( WhatsApp Video Call ) कर सकते है। आप जिसको व्हाट्सप्प वीडियो कॉल ( WhatsApp Video Call ) करना चाहते है उसके फोन में व्हाट्सएप होना चाहिए और उसका मोबाइल नंबर आपके कांटेक्ट लिस्ट में भी होना चाहिए।
व्हाट्सएप ग्रुप वीडियो कॉल ( WhatsApp Group Video Call )
कोरोना वायरस के चलते हम सब अपने-अपने घरो में रह रहे है। ऐसे में व्हाट्सप्प ग्रुप वीडियो कॉल ( WhatsApp Group Video Call ) की एहमियत और बढ़ गयी है। लॉक डाउन के चलते हम अपने मित्रो से नहीं मिल पा रहे है लेकिन आप अपने दोस्तों को एक साथ वीडियो कॉल कर सकते है। व्हाट्सप्प ग्रुप वीडियो कॉल ( WhatsApp Group Video Call ) से आप एक बार में 4 लोगो को वीडियो कॉल कर सकते है। इसके लिए सबसे पहले किसी एक बन्दे को वीडियो कॉल करो। अब बाकि के 3 दोस्तों को भी वीडियो कॉल के लिए ऐड करें।
ऐसे आप एक साथ 4 लोगो के साथ WhatsApp Group Video Call कर सकते है।
व्हाट्सएप इमेज, वीडियो को गैलरी में सेव होने से रोके
जब भी आपके व्हाट्सएप पर कोई भी इमेज या वीडियो आती है तो ये आपके फोन की गैलरी में सेव हो जाती है। आप ऐसा होने से रोक सकते है। अगर आप भी चाहते है कि आपके व्हाट्सएप पर आने वाला कोई भी मीडिया आपकी फोन गैलरी में सेव न हो तो ऐसा करें।
व्हाट्सएप की सेटिंग में जाकर चैट सेटिंग्स में जाएं और मीडिया विज़िबिलिटी को ऑफ कर दे। मीडिया विजिबिलिटी ऑफ करते ही अब आपकी कोई भी व्हाट्सएप इमेज और वीडियो आपकी फोन गैलरी में सेव नहीं होगा।
व्हाट्सएप डार्क मोड ( WhatsApp Dark Mode)
व्हाट्सएप डार्क मोड के लिए लोगो को काफी इंतज़ार करना पड़ा था। अभी ज्यादातर लोगो के व्हाट्सएप में डार्क मोड़ फीचर आ चुका है। अपने व्हाट्सएप का डार्क मोड ऑन करने के लिए सबसे पहले व्हाट्सएप सेटिंग्स में जायें। चैट सेटिंग के थीम में जाकर डार्क मोड को चुनें। आपके व्हाट्सएप का डार्क मोड इनेबल हो गया है।
व्हाट्सएप का कंट्रोल ऑटो डाउनलोड फीचर
व्हाट्सएप का ये फीचर आपकी काफी समस्या हल कर सकता है। जब भी हमारे पास व्हाट्सएप पे कोई मीडिया फाइल आती है तो वो ऑटो डाउनलोड हो जाती है। अगर आप व्हाट्सएप ऑटो डाउनलोड को कंट्रोल करना चाहते है तो व्हाट्सएप की सेटिंग्स में जाये, फिर Data and Storage Usage में जाकर अपने हिसाब से सेटिंग्स कस्टमाइज करें।
अब चुने कि फोटो, ऑडियो, वीडियो और डॉक्युमेंट में से किसको डाउनलोड करना है और इंटरनेट के किस सोर्स से करना है। आपके पास 3 ऑप्शंस है।
- When using mobile data.
- When connected on Wi-Fi
- When roaming.
व्हाट्सएप चैट एक्सपोर्ट फीचर
व्हाट्सएप के Chat Export फीचर की सहायता से आप अपने किसी भी व्हाट्सएप कॉन्टैक्ट के साथ हुई चैट को एक्सपोर्ट कर सकते है। ये डाटा आप अपनी मेल पर, किसी व्हाट्सएप कॉन्टैक्ट को या फिर गूगल ड्राइव पर एक्सपोर्ट कर सकते है। जिस भी चैट को एक्सपोर्ट करना है उसको ओपन करे। दायीं तरफ के ऊपरी कार्नर पर के तीन वर्टीकल डॉट्स पर क्लिक करे। अब मोर ऑप्शन में जाकर एक्सपोर्ट चैट (Export Chat) ऑप्शन को ढूंढ कर चुने। अब जहाँ भी आपको ये डाटा एक्सपोर्ट करना है उसको चुनकर डाटा एक्सपोर्ट करें।
फिंगरप्रिंट लॉक
Privacy is everything. व्हाट्सएप का फिंगरप्रिंट लॉक फीचर भी काफी पॉपुलर है। ये फीचर् सभी मोबाइल्स के लिए तो नहीं है लेकिन जिन मोबाइल फोन्स में ये फीचर अवेलेबल है उनके लिए इस फीचर को कैसे इनेबल करते है वो बता देते है।
व्हाट्सएप का फिंगरप्रिंट लॉक फीचर को इनेबल करने के लिए सबसे पहले व्हाट्सएप सेटिंग में जाये।
व्हाट्सएप सेटिंग ⇒ अकाउंट ⇒ प्राइवेसी ⇒ फिंगरप्रिंट लॉक.
अब Unlock with fingerprint को इनेबल कर दे।
व्हाट्सएप का समय समय पर अपडेट आता रहता है। आप भी अपने व्हाट्सएप में नए आये updates को इनस्टॉल करते रहे ताकि हर नए फीचर के साथ आप भी अपडेट रह सके।

Comments
Post a Comment