Skip to main content

बिना कतार में लगे ट्रैन का टिकट कैसे बुक करे- How to Use UTS Mobile Ticketing App

हममे से न जाने कितने लोग ऐसे है जो रेलवे स्टेशन से टिकट लेने के लिए दिक्कतों का सामना करते है। आपकी ट्रैन के चलने का समय हो गया है लेकिन आप अभी टिकट लेने के लिए एक लम्बी लाइन में ही लगे है।

जब भी हमको ट्रैन से कहीं जाना होता है तो रेलवे स्टेशन पर टिकट लेने के लिए लगी हुई लम्बी लम्बी कतारे हमको परेशान करती है।


आप इस परेशानी को दूर कर सकते है। अब आपकी रेलवे टिकट लेने की समस्या ख़त्म हो गयी है।

बिना कतार में लगे ट्रैन का टिकट कैसे बुक करे- How to Use UTS Mobile Ticketing App


बिना लाइन में लगे रेलवे ट्रैन टिकट कैसे ले 

छोटे से छोटे रेलवे स्टेशन से अपनी यात्रा के लिए ट्रैन टिकट लेना एक टेढ़ी खीर साबित होता है। टिकट लेने के लिए आपको स्टेशन पर ट्रैन के डिपार्चर समय से घंटो पहले पहुंचना पड़ता है। ट्रैन टिकट लेने के लिए घंटो लाइन में लगकर आपका बहुत समय बर्बाद हो जाता है जबकि आजकल समय ही सबकुछ है।

स्टेशन पर टिकट लेने के लिए लम्बी कतारों के कारण ही या तो आपकी ट्रैन छूट जाती है या फिर आपको बिना टिकट ही ट्रैन पकड़नी होती है। बिना टिकट रेल में यात्रा करना अपराध माना गया है। इसके लिए आपको जेल या जुर्माने को झेलना पड़ सकता है।

रेलवे ने इसी समस्या को दूर करने के लिए एक एप्लीकेशन UTS तैयार किया है ,जिसका इंटरफ़ेस बहुत ही सरल और यूजर फ्रेंडली है। UTS मोबाइल एप्लीकेशन रूप में उपलब्ध है।
UTS की हेल्प से आप रेलवे का जनरल टिकट खुद बुक कर सकते है।

UTS Mobile Ticketing का प्रयोग कैसे करे

UTS का प्रयोग करके रेलवे टिकट बुक करना बहुत आसान है। आईये इसको हम स्टेप्स में समझते है।
  • सबसे पहले आपको UTS Mobile Ticketing प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
  • UTS को प्रयोग करने के लिए आप इसके वेब एड्रेस पर जाकर भी sign up कर सकते है। ध्यान दे कि टिकट बुक करने के लिए आपको UTS Mobile Ticketing का ही प्रयोग करना होगा। इसके वेब पोर्टल पर टिकट बुक का ऑप्शंन नहीं मिलेगा। 
  • रजिस्ट्रेशन के लिए आपके पास एक गवर्नमेंट आई डी होनी चाहिए। 
  • अब बारी आती है टिकट बुक करने कि तो आईये आपको पूरा प्रोसेस बताते है।
    UTS App को ओपन करने पर आपको कुछ इस तरह के ऑप्शंस दिखाई देंगे 
  • BOOK TICKET
  • CANCEL TICKET
  • BOOKING HISTORY
  • R-WALLET
  • PROFILE
  • SHOW BOOKED TICKET
  • HELP
यदि आपको टिकट बुक करना है तो आप BOOK TICKET को चुने। इसको चुनने के लिए पहले आपको लॉगिन करना पड़ेगा।  लॉगिन करने के बाद फिर से आपके पास कुछ इस तरह के दिखाई देंगे। 
  • NORMAL BOOKING
  • QUICK BOOKING
  • PLATFORM TICKET
  • SEASON TICKET
  • QR BOOKING
इनमे से आप अपने अनुसार ऑप्शन चुन सकते है। यहाँ हम NORMAL BOOKING कैसे करते है वो बता देता है। NORMAL BOOKING को सेलेक्ट करें। यहाँ पर भी आपको २ ऑप्शंस मिलेंगे जिनमे से आपको जरुरत के अनुसार चुनना पडता है। 

  1. BOOK AND TRAVEL (PAPERLESS)- जब आप रेलवे स्टेशन के आस पास हो तो इसका प्रयोग कर  सकते है। इसमें टिकट प्रिंट करने की जरुरत नहीं है। ट्रैन टिकट चेकर को आप अपने मोबाइल में ही अपना BOOKED TICKET  दिखा सकते है। पेपरलेस टिकट बुक करने के लिए आपके मोबाइल का जीपीएस खुला होना चाहिये। स्टेशन या ट्रैन के अंदर आप UTS App से टिकट बुक नहीं कर सकते हो। इसके लिए आपको स्टेशन से एक निश्चित दूरी पर रहना पड़ता है। 
  2. BOOK AND PRINT (PAPER)- इस टिकट को आप कही से भी बुक कर सकते है। इसके लिए आपको टिकट प्रिंट करना होगा। इस टिकट को आप ऐसी स्टेशन से ही बुक कर सकते है जहाँ पर टिकट प्रिंटिंग मशीन होती है। लगभग सभी बड़े रेलवे स्टैंन्स पर टिकट प्रिंटिंग मशीन (ATVM) होती है। बुक एंड ट्रेवल टिकट बुक करते समय ये पता कर ले की आपके सोर्स स्टेशन पर ATVM मशीन है भी या नहीं।

UTS Mobile Ticketing से टिकट कैसे बुक करे। 

BOOK AND TRAVEL (PAPERLESS) टिकट बुक करने के लिए
  1. UTS App लॉगिन करें 
  2. बुक टिकट पर जाये 
  3. नार्मल बुकिंग का चयन करें 
  4. BOOK AND TRAVEL (PAPERLESS) पर जाये 
  5. अपना SOURCE STATION AND DESTINATION STATION को सेलेक्ट करे। आप पेपरलेस टिकट बुक कर रहे है जोकि मोबाइल जीपीएस की सहायता से होता है। मोबाइल जीपीएस की सहायता से आपको अपने आस पास के स्टेशन शो हो जायेंगे। इन स्टेशंस में से अपना सोर्स स्टेशन चुन ले। 
  6. अपनी यात्रा का प्रकार बताये (GENERAL,EXPRESS,MAIL OR SUPERFAST)
  7. यात्रियों की संख्या बताये। 
  8. अब बारी आती है पेमेंट की, आप अपने R-WALLET से पेमेंट कर सकते है या फिर PAYTM से भी पेमेंट कर सकते है। 
पेमेंट करते ही आपका टिकट आटोमेटिक जेनेरेट हो जायेगा इसको आप BOOKED TICKET में देख सकते है। 
यदि आप ट्रैन का टिकट लेने के लिए लम्बी लाइन में लगने से परेशान है तो ये ऐप आपके लिए है। 


Comments

Popular posts from this blog

महामुनि अगस्त्य जी के बारे में कुछ रोचक बातें जानकर आप भी हो जायेंगे हैरान.

सबसे पहले तो आपको ये बता देते है की महामुनि अगस्तय, रामायण और महाभारत  दोनों ही कालखंडो में उपस्थित थे । कहा जाता है कि महिर्षि अगसत्य 5000 वर्षो से भी अधिक समय तक जीवित रहे थे। ऊपर लिखी केवल दो ही तथ्यों से आपने अनुमान लगा  लिया होगा कि महिर्षि अगस्त्य  साधारण मानव नहीं रहे होंगे। तो आईये जानते है इनके बारे में और रोचक बातें। कौन थे महिर्षि अगस्त्य मुनि ? महामुनि अगस्त्य एक वैदिक ऋषि थे। माना जाता है कि इनका जन्म 3000 ई.पू. में काशी में हुआ था। इनकी पत्नी लोपामुद्रा विधर्भ देश की राजकुमारी थी। इनके पिता का नाम पुल्सत्य था। इनके भाई का नाम  विश्रवा था।   महामुनि अगस्त्य महाराज दशरथ के राजगुरु भी थे।  अगस्त्य मुनि को सप्तऋषि मंडल में से एक माना जाता है। तुलसीदास जी द्वारा रचित रामायण में भी मुनि अगस्तय के सम्बंध में लिखा गया है। तो आईये जानते है महामुनि अगस्त्य से जुड़े कुछ चकरा देने वाले, रोचक मगर सत्य बातें। अतुल्य ज्ञान का भंडार। पुराणों में वर्णित है कि एक बार महामुनि अगस्त्य जी ने समुंद्री राक्षसो का विनाश करन...

How to add Branding Watermark to YouTube Video

How to add Branding Watermark to YouTube Video. दोस्तों अगर आप ये पोस्ट पढ़ रहे है तो जाहिर सी बात है कि आप जानते ही होंगे कि  यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाते है । ज्यादातर लोगो को पता नहीं होता कि  Branding Watermark to Video क्या होता है। सबसे पहले यही जान लेते है कि Branding Watermark to Video होता क्या है। What is Branding Watermark to Video दोस्तों सबसे पहले जान लेते हैं कि Branding Watermark to YouTube Video क्या होता है, और इसको क्यों लगाते हैं। दोस्तों इसको हम कस्टम सब्सक्राइब बटन (Custom Subscribe Button) भी बोलते हैं। इसको लगाने से ये चांस बढ़ जाता है कि आपकी वीडियो को देखने वाले लोग आपके चैनल को भी सब्सक्राइब कर दें। यदि आप अपने वीडियो की ब्रांडिंग वॉटरमार्क (Your Channel Logo) कर लेते है तो जब भी कोई आपकी वीडियो के दायी तरफ के निचले कार्नर पर आपके चैनल लोगो पर अपना कर्सर ले जाता है तो वहां से Subscribe का बटन पॉपअप होता है। यहाँ से वे आपके चैनल को डायरेक्टली सब्सक्राइब कर सकते है। एक बाद ध्यान देने वाली है यदि आप अपने यूट्यूब चैनल पर बच्चो क...

ई-मेल आईडी कैसे बनायें-How to Create an Email-ID (Gmail Account)

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि ये युग डिजिटल युग है।  इंटरनेट का जमाना है। डिजिटल के इस दौर में आपके पास एक जीमेल अकाउंट होना जरूरी हो जाता है। जीमेल अकाउंट के साथ ही आपके पास एक  ई-मेल  आईडी भी आ जाती है।  ई-मेल  आईडी एक एड्रेस की तरह होती है। जैसे पुराने समय में हम किसी को कोई पत्र भेजते थे तो उसके घर का एड्रेस लिखते थे। बिल्कुल उसी तरह अगर हम किसी को को  ई-मेल  भेजना चाहते हैं तो हमारे पास उसकी  ई-मेल  आईडी होनी चाहिए। ई-मेल  आईडी आज के इस डिजिटल युग की बहुत बड़ी मांग है। आप इंटरनेट पर कुछ भी करना चाहते हैं तो आपके पास एक  ई-मेल  आईडी और जीमेल अकाउंट होना चाहिए। आज इस पोस्ट में हम जानेंगे कि न्यू  ई-मेल  आईडी कैसे बनायें। हम यह भी जानेंगे कि मोबाइल से  ई-मेल  आईडी कैसे बनाते हैं। ई-मेल  आईडी क्या है और इसकी क्या जरूरत है ई-मेल को हम इलेक्ट्रॉनिक मेल (Electronic Mail) भी कहते है।  ई-मेल  एक इलेक्ट्रॉनिक एड्रेस होता है। जब भी आप किसी को कुछ भेजना चाहते हैं त...