हममे से न जाने कितने लोग ऐसे है जो रेलवे स्टेशन से टिकट लेने के लिए दिक्कतों का सामना करते है। आपकी ट्रैन के चलने का समय हो गया है लेकिन आप अभी टिकट लेने के लिए एक लम्बी लाइन में ही लगे है।
जब भी हमको ट्रैन से कहीं जाना होता है तो रेलवे स्टेशन पर टिकट लेने के लिए लगी हुई लम्बी लम्बी कतारे हमको परेशान करती है।
जब भी हमको ट्रैन से कहीं जाना होता है तो रेलवे स्टेशन पर टिकट लेने के लिए लगी हुई लम्बी लम्बी कतारे हमको परेशान करती है।
आप इस परेशानी को दूर कर सकते है। अब आपकी रेलवे टिकट लेने की समस्या ख़त्म हो गयी है।
बिना लाइन में लगे रेलवे ट्रैन टिकट कैसे ले
छोटे से छोटे रेलवे स्टेशन से अपनी यात्रा के लिए ट्रैन टिकट लेना एक टेढ़ी खीर साबित होता है। टिकट लेने के लिए आपको स्टेशन पर ट्रैन के डिपार्चर समय से घंटो पहले पहुंचना पड़ता है। ट्रैन टिकट लेने के लिए घंटो लाइन में लगकर आपका बहुत समय बर्बाद हो जाता है जबकि आजकल समय ही सबकुछ है।
स्टेशन पर टिकट लेने के लिए लम्बी कतारों के कारण ही या तो आपकी ट्रैन छूट जाती है या फिर आपको बिना टिकट ही ट्रैन पकड़नी होती है। बिना टिकट रेल में यात्रा करना अपराध माना गया है। इसके लिए आपको जेल या जुर्माने को झेलना पड़ सकता है।
स्टेशन पर टिकट लेने के लिए लम्बी कतारों के कारण ही या तो आपकी ट्रैन छूट जाती है या फिर आपको बिना टिकट ही ट्रैन पकड़नी होती है। बिना टिकट रेल में यात्रा करना अपराध माना गया है। इसके लिए आपको जेल या जुर्माने को झेलना पड़ सकता है।
रेलवे ने इसी समस्या को दूर करने के लिए एक एप्लीकेशन UTS तैयार किया है ,जिसका इंटरफ़ेस बहुत ही सरल और यूजर फ्रेंडली है। UTS मोबाइल एप्लीकेशन रूप में उपलब्ध है।
UTS की हेल्प से आप रेलवे का जनरल टिकट खुद बुक कर सकते है।
UTS Mobile Ticketing का प्रयोग कैसे करे
UTS का प्रयोग करके रेलवे टिकट बुक करना बहुत आसान है। आईये इसको हम स्टेप्स में समझते है।
- सबसे पहले आपको UTS Mobile Ticketing प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
- UTS को प्रयोग करने के लिए आप इसके वेब एड्रेस पर जाकर भी sign up कर सकते है। ध्यान दे कि टिकट बुक करने के लिए आपको UTS Mobile Ticketing का ही प्रयोग करना होगा। इसके वेब पोर्टल पर टिकट बुक का ऑप्शंन नहीं मिलेगा।
- रजिस्ट्रेशन के लिए आपके पास एक गवर्नमेंट आई डी होनी चाहिए।
- अब बारी आती है टिकट बुक करने कि तो आईये आपको पूरा प्रोसेस बताते है।
UTS App को ओपन करने पर आपको कुछ इस तरह के ऑप्शंस दिखाई देंगे
- BOOK TICKET
- CANCEL TICKET
- BOOKING HISTORY
- R-WALLET
- PROFILE
- SHOW BOOKED TICKET
- HELP
यदि आपको टिकट बुक करना है तो आप BOOK TICKET को चुने। इसको चुनने के लिए पहले आपको लॉगिन करना पड़ेगा। लॉगिन करने के बाद फिर से आपके पास कुछ इस तरह के दिखाई देंगे।
- NORMAL BOOKING
- QUICK BOOKING
- PLATFORM TICKET
- SEASON TICKET
- QR BOOKING
इनमे से आप अपने अनुसार ऑप्शन चुन सकते है। यहाँ हम NORMAL BOOKING कैसे करते है वो बता देता है। NORMAL BOOKING को सेलेक्ट करें। यहाँ पर भी आपको २ ऑप्शंस मिलेंगे जिनमे से आपको जरुरत के अनुसार चुनना पडता है।
- BOOK AND TRAVEL (PAPERLESS)- जब आप रेलवे स्टेशन के आस पास हो तो इसका प्रयोग कर सकते है। इसमें टिकट प्रिंट करने की जरुरत नहीं है। ट्रैन टिकट चेकर को आप अपने मोबाइल में ही अपना BOOKED TICKET दिखा सकते है। पेपरलेस टिकट बुक करने के लिए आपके मोबाइल का जीपीएस खुला होना चाहिये। स्टेशन या ट्रैन के अंदर आप UTS App से टिकट बुक नहीं कर सकते हो। इसके लिए आपको स्टेशन से एक निश्चित दूरी पर रहना पड़ता है।
- BOOK AND PRINT (PAPER)- इस टिकट को आप कही से भी बुक कर सकते है। इसके लिए आपको टिकट प्रिंट करना होगा। इस टिकट को आप ऐसी स्टेशन से ही बुक कर सकते है जहाँ पर टिकट प्रिंटिंग मशीन होती है। लगभग सभी बड़े रेलवे स्टैंन्स पर टिकट प्रिंटिंग मशीन (ATVM) होती है। बुक एंड ट्रेवल टिकट बुक करते समय ये पता कर ले की आपके सोर्स स्टेशन पर ATVM मशीन है भी या नहीं।
UTS Mobile Ticketing से टिकट कैसे बुक करे।
BOOK AND TRAVEL (PAPERLESS) टिकट बुक करने के लिए
- UTS App लॉगिन करें
- बुक टिकट पर जाये
- नार्मल बुकिंग का चयन करें
- BOOK AND TRAVEL (PAPERLESS) पर जाये
- अपना SOURCE STATION AND DESTINATION STATION को सेलेक्ट करे। आप पेपरलेस टिकट बुक कर रहे है जोकि मोबाइल जीपीएस की सहायता से होता है। मोबाइल जीपीएस की सहायता से आपको अपने आस पास के स्टेशन शो हो जायेंगे। इन स्टेशंस में से अपना सोर्स स्टेशन चुन ले।
- अपनी यात्रा का प्रकार बताये (GENERAL,EXPRESS,MAIL OR SUPERFAST)
- यात्रियों की संख्या बताये।
- अब बारी आती है पेमेंट की, आप अपने R-WALLET से पेमेंट कर सकते है या फिर PAYTM से भी पेमेंट कर सकते है।
पेमेंट करते ही आपका टिकट आटोमेटिक जेनेरेट हो जायेगा इसको आप BOOKED TICKET में देख सकते है।
यदि आप ट्रैन का टिकट लेने के लिए लम्बी लाइन में लगने से परेशान है तो ये ऐप आपके लिए है।

Comments
Post a Comment