कोई भी फेस्टिवल हो या फिर कोई भी शुभ मौका हो, हमलोग एक दूसरे को शुभकामनाये भेजने के तरीके ढूंढ़ने लगते है। हम इंटरनेट पर सबसे अच्छी Wishes, Quotes, Messages, Images and WhatsApp Status and Stickers सर्च करने लगते है।
मौका होली का है, और हमेशा की तरह हमको चाहिए Best Holi Wishes, Quotes, WhatsApp Messages, WhatsApp Stickers and Messages ताकि हम अपने मित्रो और सगे सम्बधियो को अपनी मनपसंद Best Holi Wishes, Quotes, Messages भेज सके।
कैसा होगा अगर आप अपनी मनपसंद Image, Quotes, WhatsApp Stickers & Messages खुद बना पाए? आज हम आपको ऐसी ही ट्रिक्स बताने जा रहे है जिससे आप अपनी पसंद की इमेज बना सकते है। मनपसंद WhatsApp Stickers बना सकते है। गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध आप इन Apps का प्रयोग करके Best Holi Wishes, Quotes, WhatsApp Messages, WhatsApp Stickers and Messages बना सकते है।
रंगो के त्यौहार होली का मौसम आने वाला है तो आईये सबसे पहले होली के बारे में कुछ बातो को जान लेते है।
होली के त्यौहार में बस कुछ ही दिन शेष रह गये है। होली हिन्दू धर्म का दूसरा सबसे बड़ा त्यौहार है। होली को पुरे भारत में और कुछ बाहर के देशो में जहा भारतीय रहते है, धूमधाम से मनाया जाता है।
होली का नाम आते ही मन में जो चीज सबसे पहले आती है वो है "मस्ती", इस रंगो के त्यौहार पर पूरा दिन लोग अपनी मस्ती में चूर रहते है। लोग एक दूसरे को रंग लगाते है और घर घर जाकर मिठाई, गुझिया, पकोड़ी और चाट आदि खाते है। जो यार दोस्त हमारे पास नहीं है उनको हम अपने फ़ोन से ही कॉल करके शुभकामनाये देते है या फिर उनके मोबाइल पर Best Holi Wishes, Quotes, WhatsApp Messages, WhatsApp Stickers and Messages भेजते है।
आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि कैसे आप अपनी मनपसंद और अपने तरीके से ही होली की इमेज बना सकते है। कैसे आप WhatsApp Stickers को अपने अनुसार कस्टमाइज कर सकते है।
आज हमारा मोबाइल फ़ोन केवल कॉल करने के लिए ही नहीं रह गया है बल्कि ये अब बहुत ही स्मार्ट हो गया है। आज हम अपने स्मार्टफोन से जो जो कर सकते है आप सोच भी नहीं सकते। आईये हम आपको कुछ बहुत ही खाश एंड्राइड ऐप्स के बारे में बताते है जिनका प्रयोग करके आप आने वाले किसी भी त्यौहार को और भी दिलचस्प बना सकते है। अब आपको किसी को भी Wishes, Quotes, WhatsApp Messages and Stickers भेजने के लिए इंटरनेट पर सर्च नहीं करना पड़ेगा। आप खुद ही इनको बना सकते है।
मौका होली का है, और हमेशा की तरह हमको चाहिए Best Holi Wishes, Quotes, WhatsApp Messages, WhatsApp Stickers and Messages ताकि हम अपने मित्रो और सगे सम्बधियो को अपनी मनपसंद Best Holi Wishes, Quotes, Messages भेज सके।
कैसा होगा अगर आप अपनी मनपसंद Image, Quotes, WhatsApp Stickers & Messages खुद बना पाए? आज हम आपको ऐसी ही ट्रिक्स बताने जा रहे है जिससे आप अपनी पसंद की इमेज बना सकते है। मनपसंद WhatsApp Stickers बना सकते है। गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध आप इन Apps का प्रयोग करके Best Holi Wishes, Quotes, WhatsApp Messages, WhatsApp Stickers and Messages बना सकते है।
रंगो के त्यौहार होली का मौसम आने वाला है तो आईये सबसे पहले होली के बारे में कुछ बातो को जान लेते है।
होली के त्यौहार में बस कुछ ही दिन शेष रह गये है। होली हिन्दू धर्म का दूसरा सबसे बड़ा त्यौहार है। होली को पुरे भारत में और कुछ बाहर के देशो में जहा भारतीय रहते है, धूमधाम से मनाया जाता है।
होली का नाम आते ही मन में जो चीज सबसे पहले आती है वो है "मस्ती", इस रंगो के त्यौहार पर पूरा दिन लोग अपनी मस्ती में चूर रहते है। लोग एक दूसरे को रंग लगाते है और घर घर जाकर मिठाई, गुझिया, पकोड़ी और चाट आदि खाते है। जो यार दोस्त हमारे पास नहीं है उनको हम अपने फ़ोन से ही कॉल करके शुभकामनाये देते है या फिर उनके मोबाइल पर Best Holi Wishes, Quotes, WhatsApp Messages, WhatsApp Stickers and Messages भेजते है।
आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि कैसे आप अपनी मनपसंद और अपने तरीके से ही होली की इमेज बना सकते है। कैसे आप WhatsApp Stickers को अपने अनुसार कस्टमाइज कर सकते है।
आज हमारा मोबाइल फ़ोन केवल कॉल करने के लिए ही नहीं रह गया है बल्कि ये अब बहुत ही स्मार्ट हो गया है। आज हम अपने स्मार्टफोन से जो जो कर सकते है आप सोच भी नहीं सकते। आईये हम आपको कुछ बहुत ही खाश एंड्राइड ऐप्स के बारे में बताते है जिनका प्रयोग करके आप आने वाले किसी भी त्यौहार को और भी दिलचस्प बना सकते है। अब आपको किसी को भी Wishes, Quotes, WhatsApp Messages and Stickers भेजने के लिए इंटरनेट पर सर्च नहीं करना पड़ेगा। आप खुद ही इनको बना सकते है।
Canva
Canva एक बहुत ही बहुउद्देशीय वेबसाइट है, आप इसकी सहायता से किसी का फोटो या इमेज बना सकते है ,होली के लिए Holi Wishes Images बनानी हो, यूट्यूब के लिए थंबनेल बनाना हो। मैंने यहाँ केवल 2 ही चीज़ो के बारे में बताया है जबकि ये बहुत से कार्यो को अंजाम दे सकता है। होली का मौसम है। आप भी मित्रो- दोस्तों को Holi Wishes, Quotes, WhatsApp Messages दे सकते है। Canva से बनायीं गयी एक Holi Wishes Image.
Logo Maker Plus
लोगो मेकर से आप अपनी पसंद के WhatsApp Stickers बना सकते है। आप किसी भी टेक्स्ट को लिख करके उसको WhatsApp Stickers बना सकते है। अगर आपके पास PNG images है तो आप उनका प्रयोग करके भी अपनी पसंद का WhatsApp Stickers बना सकते है। लोगो मेकर का प्रयोग करके WhatsApp Stickers बनाने के लिए आपको एक और एंड्राइड ऐप की जरुरत पड़ेगी। Personal Stickers For WhatsApp को आप एंड्रॉड प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। अगर आप ये सीखना चाहते है के Logo Maker Plus और Personal Stickers For WhatsApp का प्रयोग करके अपनी पसंद का WhatsApp Stickers कैसे बनाये तो हमको कमेंट्स में लिखे। इस बार Logo Maker Plus और Personal Stickers For WhatsApp का प्रयोग करके अपनी होली को और ज्यादा खाश बनाये और अपनी मनपसंद WhatsApp Stickers बनाकर होली की Wishes दे। यहाँ पर हम आपको 2 PNG images से बने WhatsApp Stickers दिखा रहे है। याद रहे ये 2 PNG image, Logo Maker Plus का प्रयोग करके बनायीं गयी है।
Your Quote
ये एक ऐसा ऐप है जिसके जरिये आप अपनी लेखन को लोगो तक पंहुचा सकते है। समय के साथ इस ऐप में काफी अपडेट आ चुके है। Your Quote में बहुत सारी केटेगरी के टेम्पलेटस है, जिनका प्रयोग से आप अपनी पसंद के Quotes बना सकते है। यहाँ आप Quotes के अतिरिक्त निबंद और कहानी भी लिख सकते है। ये एक सोशल नेटवर्क की तरह भी कार्य करता है। आपको यहाँ आपके इंटेरसेट के मिलेंगे आप उनको फॉलो कर सकते है और उनके कार्य को लाइक है। Your Quote का प्रयोग करके बनायीं गयी इमेज
Quotes Creator
यह मेरा फेवरिट ऐप है। इसकी सहायता से आप बहुत ही खूबसूरत फोटोज बना सकते है। इससे आप आपकी मोबाइल गैलरी के फोटो बहुत ही उम्दा तरीके से एडिट कर सकते है। अगर आपके पास Best Holi Wishes images है तो उनको आप अपने अनुसार खूबसूरत बना सकते है।
ये कुछ ऐप है जिनकी सहायता से आप इस होली को अपने दोस्तो और सगे सम्बन्धियों को होली की शुभकामनाये अपने तरीके से भेज सकते है। होली ही नहीं आप किसी भी त्यौहार पे या किसी भी अवसर पर आप फोटोज , इमेजेज या Quotes बना सकते है।









Comments
Post a Comment